Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbai
Trending

Cidco Encroachment Drive | Ramseth Thakur | गरजेपोटी घरों के खिलाफ तोड़क कार्रवाई बंद करो

Cidco Encroachment Drive | Ramseth Thakur | Stop demolition action against Garjepoti houses

पनवेल : पनवेल और उल्वे के गावठाणों में गरजेपोटी घरों पर सिडको द्वारा चलाई जा रही तोड़क कार्रवाई के खिलाफ विरोध गरमा गया है आज एक कार्रवाई के विरोध में भाजपा, शेकाप, शिवसेना समेत कई दलों के नेताओं ने जिस तरह लामबंद होकर इसकी खिलाफत की यह इसका बड़ा संकेत देता है. आज उललेव में चली इस तोड़क कारवाही के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रद्दर्शन किया और इसे तत्काल रोकने की मांग की. इस अवसर पर वरिष्ठ बी.जे.पी नेता रामशेठ ठाकुर,  शे.का.प नेता प्रीतम म्हात्रे समेत तमाम लोग मौजूद रहे. स्थानिक प्रकल्पग्रस्तों ने इसे सिडको की मनमानी तोड़क कार्रवाई करार देते हुए नारेबाजी की और अपना रोष जताया. पूर्व संसद रामशेठ ठाकुर ने प्रकल्पग्रस्तों को बल देते हुए कहा कि सिडको ने उरण और पनवेल के प्रकल्पग्रस्तों की जमीन अधिग्रहित कर लीं लेकिन उसके बदले में अभी तक उन्हें पूरा न्याय नहीं दिया है फिर भी गांवठानों के गरजेपोटी मकानों को तोड़ा जा रहा है जो प्रकल्पग्रस्तों के साथ सरासर अन्याय है.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker