Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbai
Trending

Santosh Deshmukh | मनोज जरांगे पाटिल, धस और दमानिया पर केस दर्ज करने की मांग

Santosh Deshmukh | Demand to register a case against Manoj Jarange Patil, Dhas and Damania

पनवेल : बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद नेताओं द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों का संत वामनभाऊ भगवान बाबा सेवा ट्रस्ट ने तीखा विरोध करते हुए मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल, विधायक सुरेश धस और समाजसेविका अंजली दमानिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. संत वामनभाऊ भगवान बाबा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आदिनाथ सारूख ने आज एक शिष्टमंडल के साथ उलवे पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मनोज जरांगे पाटिल, विधायक सुरेश धस और समाजसेविका अंजली दमानिया जैसे लोगों के द्वेषपूर्ण बयानों से जातीय संघर्ष बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. इसलिए ऐसे बयानों पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है. ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जातीय द्वेष फैलाने वाले कथित नेताओं पर रोक नहीं लगाई गयी तो ट्रस्ट जनता को लेकर तीव्र आंदोलन करेगा. ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पुलिस निरीक्षक संदीप पारखे को निवेदन देने के बाद क्या कुछ कहा सुन लीजिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker