Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbai
Trending

Ashtalaxmi Mahayagna | शनिमंदिर में श्री अष्टलक्ष्मी चंडी महायज्ञ का शुभारंभ

Ashtalaxmi Mahayagna | Inauguration of Shri Ashtalakshmi Chandi Mahayagya in Shani Mandir

नवी मुंबई: मकर संक्रांति पर्व और महाकुंभ के अवसर पर आज से नवी मुंबई नेरुल के शनि मंदिर में अष्टलक्ष्मी चंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. पं. रामकुंडल महाराज ने वेद मंत्रों के साथ पांडाल में मां महालक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा कराई. मां विंधेश्वरी सेवा समिति के सौजन्य इस अष्टलक्ष्मी महायज्ञ अनुष्ठान 22 जनवरी तक चलेगा. किसन डागा श्री अष्टलक्ष्मी चंडी महायज्ञ के प्रबंधक एवं अरुण गुरव यज्ञ संयोजक बनाए गए हैं. श्री अष्टलक्ष्मी चंडी महायज्ञ की जानकारी देते हुए पंडित रामकुंडल महाराज ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि महाकुंभ के शुभारंभ और मकर संक्रांति के पर्व पर अष्टलक्ष्मी महायज्ञ शुरू हुआ है.यहां 9 कुंड बनाए गए हैं जहां वेद मंत्रों के बीच हवन से सुखदात्री मां चंडी और अष्टलक्ष्मी की कृपा मिलती है. उन्होंने नवी मुंबईकरों से इस महायज्ञ में शामिल होने का आह्वान करते हुए क्या कुछ कहा सुन लीजिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker