Mahakumbh की अलौकिक झलकियां | 4 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम पर लगाई आस्था की डुबकी
Supernatural glimpses of Maha Kumbh | 4 crore devotees took a holy dip at Sangam
प्रयागराज :प्रयागराज में आज से भव्य दिव्य और अलौकिक महाकुंभ का शुभारंभ हो गया. आज दिव्य साधू संतों और सन्यासियों के शाही स्नान का अलौकिक नजारा देखने को मिला. व्यापक इंतजामों के बीच त्रिवेणी संगम पर दोपहर 4 बजे तक 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया और घाटों पर पूजा अर्चना और अनुष्ठान किए. अपनी परंपराओं को कायम रखते हुए उन्होंने दान पुण्य भी किया. 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में यूपी की योगी सरकार की ओर से चाक चौबंद सुरक्षा के साथ ही व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर पवित्र स्नान कर सकें. इस धार्मिक आयोजन की चार श्रेणियां हैं- कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ.प्रयाग राज का यह कुंभ सम्पूर्ण महाकुंभ है. जो 144 साल बाद आया है. महाकुंभ मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व यानी 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 26 फरवरी शिवरात्रि पर्व तक चलेगा. महाकुंभ का धार्मिकता के साथ ही खगोलीय महत्व भी है. सूर्य, चंद्रमा और गुरु यानी बृहस्पति आदि ग्रहों की स्थिति के आधार पर कुंभ का आयोजन होता है और इसी आधार पर स्थान का निर्धारण भी होता है. कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में इन चार स्थानों पर होता है.