National Youth Day | व्याख्याता Praveen Dawane ने नवी मुंबई के विद्यार्थियों में भरा जोश
National Youth Day | Lecturer Praveen Dawane filled enthusiasm among the students of Navi Mumbai
नवी मुंबई: राष्ट्रीय युवक दिवस के उपलक्ष्य में आज मशहूर लेखक एवं व्याख्याता प्रवीण दवणे ने नवी मुंबई के छात्रों में जमकर जोश भरा. नवी मुंबई महानगर पालिका द्वारा वाशी के विष्णुदास भावे नाट्यगृह में आयोजित तेजाकड़ून तेजा कड़े नामक विशेष कार्यक्रम में प्रवीण दवणे ने सैकड़ों छात्रों को अपने भीतर की ऊर्जा को पहचानने और उसका सदुपयोग करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर महानगर पालिका आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे, समेत शिक्षण विभाग के तमाम उच्चाधिकारी, शिक्षकगण और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित रहे. लेखक एवं व्याख्याता प्रवीण दवणे ने मनपा आयुक्त को अपनी पुस्तक स्वामी विवेकानंद-तेजाकड़ून तेजाकड़े प्रदान करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को आज नई दिशा और नया विचार देने की जरूरत है. उन्होंने विश्वास जताया कि महानगर पालिका द्वारा आयोजित तेजातून तेजाकड़े जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में स्वामी विवेकानंद के ज्वलंत विचारों की प्रेरणा जगाने में मददगार बनेंगे