Latest NewsNational News
Trending
Maha Kumbha 2025 | दुनिया भर के 10 देशों के 21 प्रतिनिधि कल त्रिवेणी संगम में करेंगे पवित्र स्नान
Maha Kumbha 2025 | 21 representatives from 10 countries across the world will take holy bath at Triveni Sangam tomorrow
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दुनिया भर के 10 देशों के 21 प्रतिनिधि कल त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे. विदेश मंत्रालय के निमंत्रण पर यह प्रतिनिधिमंडल आज भारत पहुंचा। सभी प्रतिनिधियों को अरैल में ठहराया गया है। कल स्नान के बाद वे महाकुंभ मेले में जायेंगे. प्रतिनिधि फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात से आए थे।