Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbai
Trending

रायगढ़ में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता | 32 टीमों ने लिया भाग

District level Kho-Kho competition in Raigarh | 32 teams participated

रायगढ़ : रायगढ़ जिले के अलीबाग तालुका के आद्या नाइक इंस्टीट्यूट द्वारा हाशिवरे में रायगढ़ जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रायगढ़ जिले के कई तालुकाओं से कुल 32 पुरुष और महिला खो-खो टीमों ने भाग लिया। रायगढ़ जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में सोलह टीमें, रायगढ़ जिले में सभी महिला वर्ग में आठ टीमें तथा हशिवरे खरेपट पुरुष ओपन ग्रुप में आठ टीमों ने भाग लिया। महिला वर्ग में महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब हाशिवर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वायुदुओट स्पोर्ट्स सेंटर कलंबोली पनवेल की टीम उप-विभाग की विजेता बनकर उभरी है। रायगढ़ जिला प्रशिक्षण केंद्र पनवेल को तीसरी रैंक मिली। जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बेस्ट डिफेंडर भूमिका ठाकुर, बेस्ट अटैकर प्रज्ञा गाड़े, बेस्ट प्लेयर समृद्धि म्हात्रे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब हाशिवर की टीम रही। आशीर्वाद स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट कामोठे पनवेल की टीम को दूसरा स्थान और वैदूत स्पोर्ट्स एसोसिएशन पनवेल को तीसरा स्थान मिला। रायगढ़ जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण अमित नाइक अलीबाग मुरुड विधानसभा अध्यक्ष एनसीपी एवं योजना समिति सदस्य द्वारा किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker