World Marathi Sammelan : मराठी सम्मेलन की तारीखों का ऐलान:मंत्री उदय सामंत बोले-कौन होंगे मेहमान
The planning meeting of World Marathi Conference-2025 was concluded in Pune
पुणे : वर्ष 2025 का विश्व मराठी सम्मेलन इस बार पुणे में होने वाला है. आज इसके आयोजन की तैयारियों की एक समीक्षा बैठक के बाद उद्योग मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी. फर्गुसन कॉलेज में आयोजित इस बैठक में उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बताया कि वर्ष 2025 का विश्व मराठी सम्मेलन 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होगा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. सम्मेलन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई मंत्री उपस्थित रहेंगे.
उदय सामंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि वह इस सम्मेलन में मधु मंगेश कार्णिक और अभिनेता रितेश देशमुख को सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मेलन में विश्व स्तर पर मराठी लेखकों की कृतियों और बाल साहित्य, संत साहित्य से लेकर लोक कलाकारों तक को शामिल किया जाएगा।
सामंत ने कहा कि युवा पीढ़ी को केंद्रित करते हुए यह सम्मेलन आय़ोजित किया गया है ताकि मराठी भाषा को संरक्षित और बढ़ावा देने में मदद मिल सके.