Frames Film Festival | Filmi जजों ने किस फिल्म को बताया नंबर वन |
Frames Film Festival | Dozens of short films were screened by Frames in front of the judges
नवी मुंबई : नेरुल के SIES कॉलेज में 22वें फ्रेम्स फिल्म फेस्टिवल (Frames Film Festival ) का दूसरा दिन अविस्मरणीय रचनात्मकता और कहानी कहने का उत्सव के नाम रहा. दूसरे दिन यहां दुनिया भर से आई शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. इनमें विचारशील डॉक्यूमेंट्री से लेकर एनीमेशन कृतियां शामिल रहीं.पर्यावरण, ह्यूमन राइट्स, समेत तमाम विषयों पर बनी फिल्मों ने यह सिद्ध कर दिया कि सिनेमा कैसे भावनाओं को उत्तेजित करने और महत्वपूर्ण चर्चाओं की शुरुआत करने की ताकत रखता है. यहां मशहूर फिल्म निर्माता संजू तलपडे एवं लव शगुन, छोटे मियां जैसी फिल्मों के निर्देशक संदेश नाईक डाक्यूमेंट्री सेगमेंट के जज रहे वहीं एनिमेशन जगत के एक्सपर्ट दमनदीप सिंह बग्गन और अशोक कौल ने फिल्मों के परीक्षण जज की भूमिका निभाई. फिल्म विशेषज्ञों ने फ्रेम्स फिल्म फेस्टिवल को दुनिया के युवा फिल्मकारों के लिए एक बेहतरीन मंच बताया. उन्होंने आज प्रदर्शित की गई फिल्मों की कहानी, विषयवस्तु और प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुए और क्या कुछ कहा सुन लीजिए.