Namdev Bhagat| Rupali Chakankar| नेरुल में आगरी कोली महोत्सव का भव्य शुभारंभ, 10 दिनों तक चलेगा आनंद
Namdev Bhagat| Rupali Chakankar| Aagri Koli Festival inaugurated with great pomp in Nerul, enjoyment will continue for 10 days
नवी मुंबई : नवी मुंबई के रामलीला मैदान में आज से आगरी कोली सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ हो गया. एनसीपी जिलाध्यक्ष नामदेव भगत के नेतृत्व में अखिल आगरी कोली समाज प्रबोधन ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह भव्य महोत्सव 10 दिनों तक चलेगा. महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली ताई चाकणकर ने आज पारंपरिक ढंग से आगरी कोली महोत्सव का उद्धाटन किया. इस अवसर पर एनसीपी नेता आनंद परांजपे, पूर्व नगरसेविका इंदुमती भगत समेत तमाम लोग मौजूद रहे. आगरी कोली महोत्सव के पहले दिन की शुरुआत हल्दी कुमकुम कार्यक्रम से हुई. आगरी कोली महोत्सव का उद्धाटन करते हुए रुपालीताई चाकणकर ने कहा कि यह महोत्सव सामाजिक सद्भावना और सांस्कृतिक प्रोत्साहन का बड़ा प्रतीक बन गया है. यहां आगरी कोली व्यंजनों के स्टाल, कपड़े एवं अन्य प्रदर्शनी के बीच कुलेदेवी की स्थापना और आनंद मेला देखकर उन्होंने आयोजक नामदेव भगत की सराहना की. उन्होंने कहा कि 25 वर्षों से जनता के लिए बिना शुल्क आनंद मेला लगाना नवी मुंबई के लिए वाकई मिसाल है.