Latest NewsNavi Mumbai
Trending
Manda Mhatre | बेलापुर के श्री गोवर्धनी माता मंदिर में नवचंडी होम हवन
Manda Mhatre | Navchandi Homa Havan at Shri Govardhini Mata Temple, Belapur
बेलापुर : बेलापुर के श्री गोवर्धनी माता मंदिर में नवचंडी होम हवन नवी मुंबई बेलापुर के गोवर्धनी माता मंदिर में आज नवचंडी होम का आयोजन किया गया. पुजारियों ने यहां वेद मंत्रों के बीच हवन और पूजन किया. पूर्व नगरसेवक निलेश म्हात्रे एवं श्वेता म्हात्रे ने यजमान के तौर पर यहां श्री गोवर्धनी माता के सानिध्य में विधि विधान से पूजा हवन किया. इसके बाद यहां महा भंडारा चला जिसका हजारों भक्तों ने लाभ उठाया. नवचंडी होम में विधायक मंदाताई म्हात्रे, युवा नेता दत्ता घंगाले, हिंदीभाषी नेता राजेश राय समेत तमाम दिग्गजों ने आहुतियां डाली और मंगल की प्रार्थना की.