रामचंद्र घरात एक्सक्लूसिव | महाराष्ट्र में कमल का ही राज रहेगा
Ramchandra Gharat Exclusive | Lotus will remain in power in Maharashtra
Ramchandra Gharat Exclusive | महाराष्ट्र में कमल की सत्ता कायम रहेगी ऐन विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर एनसीपी में गए और महायुति के विरुद्ध चुनाव लड़कर हार चुके संदीप नाईक और उनके 25 नगरसेवकों की बीजेपी में घर वापसी नहीं करेंगे. टीवी वन इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नवी मुंबई के बीजेपी जिलाध्यक्ष रामचंद्र घरत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आलाकमान ने बीजेपी छोड़ गए विधायक स्तर के नेताओं, नगरसेवकों की वापसी के लिए अब पार्टी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है. लेकिन बी और सी स्तर यानी ग्राउंड से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का स्वागत है. याद हो कि विधानसभा चुनाव 20 नवंबर से एक महीने पहले ही बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप नाईक ने 28 नगरसेवकों के साथ पार्टी छोड़कर शरद पवार एनसीपी में शामिल हो गए थे. चुनाव भी लड़े लेकिन 377 वोटों से हारना पड़ा. माना जा रहा है कि वे फिर बीजेपी में जा सकते हैं, लेकिन जिलाध्यक्ष का दावा है कि उनकी एन्ट्री फिलहाल नहीं होगी.