Latest NewsMaharashtra
Trending
बीड जिले के केज में जलसमाधि आंदोलन
Water burial protest at Kage in Beed district
बीड- बीड के मस्साजोग के ग्रामीण अपनी मुख्य मांग संतोष देशमुख हत्याकांड में फरार तीन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर आक्रामक हो गए हैं. क्षेत्र के पजार झील में ग्रामीणों ने जल समाधि आंदोलन शुरू कर दिया है. संतोष देशमुख की हत्या को 22 दिन हो गए हैं, लेकिन तीन आरोपी अब भी फरार हैं. इससे ग्रामीण अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इसी के चलते जलसमाधि आंदोलन की शुरुआत की गई है, जिसमें मुख्य मांग है कि इन भगोड़े आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.