Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbai
Trending
Sudhakar Sonawane | क्रांतिचौक वर्धापन दिवस पर रबाले में नशामुक्त सेलीब्रेशन
Sudhakar Sonawane | Drug-free celebration in Rabale on Krantichowk anniversary day
https://youtu.be/RDXhU6NsuL0?si=4h4lnAa5zgs27z6C
Sudhakar Sonawane | क्रांतिचौक वर्धापन दिवस पर रबाले में नशामुक्त सेलीब्रेशन नए साल की पूर्व संध्या पर नवी मुंबई के रबाले में छात्रों और युवाओं के लिए अनूठा सेलिब्रेशन देखने को मिला. क्रांतिचौक वर्धापन दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में 10वीं के उत्तीर्ण छात्रों, खेल और प्रतियोगिताओं में नंबर वन का खिताब जीतने वाले को सर्टिफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मेयर सुधाकर सोनावणे, रबाले के सीनियर पीआई सुनिल वाघमारे, पूर्व नगरसेविका रंजनाताई सोनावणे, डॉ. गौतमी सोनावणे समेत तमाम शिक्षक और पालक मौजूद रहे.