Trending
फिल्मी कहानियां अब आडियो फार्मेट में
Cinema stories in Audio | abinitiative of National Film Museum
दिल्लीः सिनेमा की कहानियां अब आडियो फार्मेट में सुनी जा सकेंगी. यह राष्ट्रीय फिल्म म्यूजियम की एक अनूठी पहल है. आज एनएफडीसी के महाप्रबंधक डॉ.रामकृष्णन ने इसकी घोषणा करते हुए जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय ने सिनेप्रेमियों को भारतीय सिनेमा के आकर्षक इतिहास की यात्रा पर ले जाने के लिए आज एनएफडीसी के गुलशन महल में एक अभिनव पहल शुरू की। इस पहल के तहत म्यूजियम में आने वाले प्रशंसक फिल्म की इन कहानियों को ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे. इन कहानियों को अनूप सोनी, श्रुति प्रकाश, क्रिस्टिल शर्मा जैसे कलाकारों ने रिकॉर्ड किया है. अभिनेताओं ने उम्मीद जताई कि यह गतिविधि प्रशंसकों को भारतीय सिनेमा के समृद्ध इतिहास के बारे में बताएगी और उनका स्वाद बढ़ाएगी.



