Sai idol controversy in Banaras | साईं प्रतिमा हटाने का षडयंत्र | क्यों और किसका | Heated Debate
Sai idol controversy in Banaras | Conspiracy to remove Sai idol | Why and whose | Heated Debate
धर्म की पुरातन नगरी बनारस में मंदिरों से शिरडी वाले साईं बाबा की प्रतिमा हटाने के बाद विवाद छिड़ गया है. सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर किसी मंदिर में श्रद्धा के साथ स्थापित साईं की प्रतिमा हटाने की जरूरत क्या है. आखिर कौन हैं वे लोग जो इस तरह श्रद्धा में खलल डालने की साजिश करने में जुटे हैं. कहीं यह हिंदू समुदाय को बांटने का षडयंत्र तो नहीं है. अथवा कहीं धार्मिक आस्थाओं को भड़काने की कोशिश तो नहीं चल रही है..इसे लेकर प्रतिमा हटाने वाले यह तर्क दे रहे हैं कि साईं मुस्लिम थे..उनकी पूजा मंदिर में क्यों..कुछ का तर्क है कि हिंदुओं में प्रेत पूजा नहीं की जाती फिर साईं प्रतिमा की पूजा क्यों…साईं फकीर थे..फिर मंदिरों में उनकी स्थापना क्यों..इन सबके बीच देश भर में फैले साईं भक्त आहत और आक्रोशित हैं. एक्सपर्ट और श्रद्धालु क्या सोचते हैं इस घटना को लेकर इसी मुद्दे पर आज की मौलिक बहस….
https://youtu.be/lTY-RJd9b34?si=dctr1_M8vHoLjzcG
मेहमान हैं 1) श्री प्रभाकर राय-हिंदू विचारक,भगवत गीता भाष्यकार, 2) श्री गौरव अवस्थी-उद्योजक…साथ में 3) सुधीर शर्मा -चीफ एडिटर @tv1india.com Sai idol controversy in Banaras | क्या कहते हैं एक्सपर्ट और साईं भक्त | Heated Debate | Ft: Prabhakar Rai-Thinker with Gaurav Awasthi-Entrepreneur Moderator Sudhir Sharma-Editor