Balaram Patil claims Double name listing in Voter List | बोगस मतदाता सूची के खिलाफ याचिका
Balaram Patil claims double name listing in Voter List | Petition against bogus voter list
Balaram Patil claims Double name listing in Voter List | बोगस मतदाता सूची के खिलाफ याचिका पनवेल शेकाप के नेता पूर्व विधायक बालाराम पाटिल ने मतदाता सूची में दोहरे नामों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. आज एक प्रेस कांफ्रेंस में शेकाप नेता बालाराम पाटिल ने कहा कि पनवेल, ऐरोली, उरण, और बेलापुर इन 4 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के नाम एक दूसरे में दोहरे दर्ज हो गए हैं.
https://youtu.be/ZLCuKQruxEc?si=Bz6UgBtc7lslqv6S
उन्होंने कहा कि इसे सुधारने निर्वाचन विभाग मतदाता पुनर्रीक्षण कार्यक्रम चला रहा था जिसमें यह खुलासा हुआ लेकिन सुधार नहीं हुआ. बालाराम पाटिल के अनुसार पनवेल और उरण में कुल 85 हजार से अधिक बोगस मतदाताओं के नाम दर्ज हैं. याचिका दाखिल करते हुए उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले इसे सुधारने की मांग की है.इस दौरान बबनदादा पाटिल, पूर्व नगराध्यक्ष जेएम म्हात्रे समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद थे.