#NoWineShop | नेरुल में Liquor शॉप के खिलाफ नागरिकों का आंदोलन | Sandip Naik Supported
#NoWineShop | नेरुल में Liquor शॉप के खिलाफ नागरिकों का आंदोलन | Sandip Naik Supported
#NoWineShop | नेरुल में Liquor शॉप के खिलाफ नागरिकों का आंदोलन | Sandip Naik Supported No Wine Shop | नेरुल में वाइन शॉप के खिलाफ नागरिकों का आंदोलन नवी मुंबई नेरुल के सेक्टर 4 में प्रस्तावित नए वाइन शॉप का विरोध गरमा गया है. आज कामन सिटीजेन, साई पैराडाइज सोसायटी और सेक्टर 4 के रहिवासियों ने गांधी जयंती के अवसर पर इस वाइन शॉप के खिलाफ विरोध जताते हुए लायसेंस रद्द करने की मांग की. इस धरना प्रदर्शन को बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप नाईक, मनसे जिलाप्रमुख गजानन काले, बीजेपी नेता वर्षा भोसले, अभिजीत देसाई एवं अक्षय भोसले ने उपस्थित रहकर आंदोलन को समर्थन दिया.
https://youtu.be/yHP1YT2Flmg?si=9r86b1iw7hBtNRh-
रहिवासी इलाके में वाइन शॉप की परमिशन के खिलाफ आवाज उठाने वालों में हरीश इंगवले, गिरीश कुलकर्णी, विनोद सावंत, नरसिंह कुलकर्णी, शीला सतीश, सोसायटी चेयरमैन डॉ पाटिल, मीरा कुलकर्णी, चंद्रशेखर कुलकर्णी एवं सुजाता होगाड़े ने कहा कि इस दारू की दुकान के आने से इलाके में अवांछित और अपराधिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ेगा जो नयी मुसीबत होगी. इससे महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा की चिंता बढ़ेगी. स्थानीय नागरिकों ने कहा कि उनके इलाके में वाइन शॉप नहीं चाहिए.