Latest NewsMaharashtra

Maharashtra :’Rajya Mata’ ‘title for indigenous cows |

Maharashtra :'Rajya Mata' 'title for indigenous cows |

महाराष्ट्र में अब देशी गाय की पहचान राज्यमाता गोमाता हो गई है. भारतीय संस्कृति का जतन करने वाली देवाभाऊ की महायुति सरकार ने गोमाता को राज्यमाता का दर्जा देने का यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इस संदर्भ में सरकार ने शासकीय अध्यादेश भी जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र में देशी गायों की संख्या में वृद्धि कर उसका संवर्धन करने और देशी गायों के पालन पोषण हेतु पशुपालकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

https://youtu.be/QPJGxlp9A5g?si=6reqhymbrbWNGKay

राज्य में देशी गायों के संरक्षण के लिए रोजाना प्रति गाय 50 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. गोशालाओं की कम आमदनी को देखते हुए उन्हें मदद और प्रोत्साहन के लिए यह फैसला किया गया है. इस योजना का क्रियान्वयन ऑनलाइन पद्धति से होगा. इसके लिए राज्य के हर जिले में गोशाला सत्यापन समिति बनाई जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker