Suresh Kulkarni Exclusive | Turbhe स्टोर्स उड़ान पुल निर्माण में देरी क्यों
Suresh Kulkarni Exclusive | Why is there delay in construction of Turbhe Stores flyover
Suresh Kulkarni Exclusive | Turbhe स्टोर्स उड़ान पुल निर्माण में देरी क्यों | सुनिए कुलकर्णी का नया खुलासा तुर्भे स्टोर्स में ठाणे बेलापुर हाइवे पर हर दिन रोड क्रास करते समय दुर्घटनाएं हो रही हैं. बाटल नेक के कारण ट्रैफिक जाम हो रहा है. 15 वर्षों से यहां उड़ान पुल बनाने की मांग की जा रही थी.कई आंदोलन हुए जिसके बाद मनपा ने मंजूरी दी और 29 करोड़ की लागत से पुल बनाने की शुरूआत हुई , सड़क खोदी गई तब पता चला कि यह मांग के अनुसार नहीं है. महानगर पालिका अभियंता ने गलत डिजाइन बना दी. इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए स्थानीय नेता सुरेश कुलकर्णी ने निर्माण रोक दिया. काम बंद कराने के तमाम आरोपों में घिरे सुरेश कुलकर्णी ने एक बार इस पर सफाई दी. उन्होने कहा कि मनपा ने ऐसी डिजाइन तैयार की है जिससे तुर्भे स्टोर्स के नागरिक चारो तरफ से पैक हो जाएंगे. यहां सविता केमिकल ब्रिज की तरह ओपन पिलर युक्त ब्रिज बनना चाहिए..जब तक ऐसी डिजाइन नहीं मिलेगी तब तक निर्माण नहीं होने देंगे