Restoration of ancient temples in Maharashtra | जर्जर मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार | Devabhau@DF_
Restoration of ancient temples in Maharashtra | Dilapidated temples will be renovated | Devabhau@DF_
https://youtu.be/lKgDDKLIJIg?si=fqGa9vBvHHCQhdbv
Restoration of ancient temples in Maharashtra | जर्जर मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार | Devabhau@DF_ देवा भाऊ की महायुति सरकार ने पांच सौ साल से भी ज्यादा पुराने जीर्ण-शीर्ण प्राचीन मंदिरों का कायापलट करने का फैसला किया है. तदनुसार, एमएसआरडीसी ने राज्य के नौ मंदिरों में से तीन के जीर्णोद्धार के लिए 71 करोड़ रुपये के पांच टेंडर जारी किए हैं। इन निविदाओं को मंजूरी मिलने के बाद तीनों मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम प्रारंभ हो जाएगा. इनमें पुणे जिले के कार्ला में एकवीरा देवी मंदिर, बीड में पुरूषोत्तमपुरी और कोल्हापुर जिले में कोपेश्वर मंदिर की कृतियां शामिल हैं. मंदिरों के जीर्णोद्धार के फैसले को लागू करने की जिम्मेदारी एमएसआरडीसी को सौंपी गई है. देवेंद्र फडणवीस यानी देवाभाऊ के नेतृत्व में महायुति सरकार आने के बाद से एक बार फिर हिंदुओं के पर्व त्यौहारों और संस्कृति को सम्मान मिलने लगा है. हिन्दू संस्कृति जतन करने वाली महायुति सरकार