Latest NewsLive News - लाईवMaharashtraMumbaiNational News
Trending
DCM Devendra Fadanvis | महायुती सरकारचा निर्णय गायीच्या दूध अनुदानात वाढ |
DCM Devendra Fadanvis | Mahayuti government's decision to increase the cow's milk subsidy
पांच रुपये की जगह सात रुपये सब्सिडी देने का राज्य कैबिनेट का फैसला बैठक में लिया गया. इस फैसले से किसानों को दूध के लिए 35 रुपये प्रति लीटर की कीमत मिलती रहेगी. दुग्ध संगठन दूध उत्पादकों को 28 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करेंगे जबकि सरकार 7 रुपये सब्सिडी के रूप में देगी. दूध उत्पादकों के बैंक खाते में 7 रुपये प्रति लीटर की सरकारी सब्सिडी जमा की जाएगी। राज्य में गाय के दूध की गिरती कीमत के कारण महायुति सरकार ने दूध उत्पादकों को सब्सिडी देने का फैसला किया है. . यह योजना 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी.