ExclusiveLatest NewsLive News - लाईवMaharashtraMumbaiNational NewsNavi Mumbai
Trending

Maharashtra में दूर होगा बिजली संकट | Devendra Fadnavis की पहल Hydro power कंपनियों से करार

Maharashtra में दूर होगा बिजली संकट | Devendra Fadnavis की पहल Hydro power कंपनियों से करार

महाराष्ट्र सरकार हाईड्रो पावर परियोजनाओं के जरिए राज्य को विद्युत आपुर्ति क्षेत्र में समर्थ बनाने के प्रयास में जुटी है. महायुति सरकार ने हाल ही में जल विद्युत उत्पादन के लिए पंप्ड स्टोरेज बांध परियोजना के लिए 7 से अधिक कंपनियों के साथ करार किया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहल पर यह रिकार्ड समझौता हुआ है. सरकार का दावा है कि इससे 62,550 नौकरियां पैदा होंगी. नए जलविद्युत परियोजनाओं से 35,240 मेगावाट बिजली पैदा होगी. एनटीपीसी, वेलस्पन न्यू एनर्जी, NHPC, रिन्यू हाइड्रो पावर, THDC इंडिया, टोरेंट पावर और अदानी ग्रीन एनर्जी के माध्यम से विकसित होने वाली इन परियोजनाओं पर कुल 1 लाख 88,750 करोड़ रुपयों का निवेश होगा. सरकार का मानना है कि वर्ष 2030 तक राज्य में 50 फीसदी बिजली उत्पादन प्राकृतिक ऊर्जा स्रोतों से होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker