Latest NewsMaharashtraMumbaiNavi Mumbaiसाहित्यनामा
Trending

श्रुति संवाद ‘सारस्वत सम्मान की घोषणा, 6 जुलाई को पुरस्कार होंगी 9 हस्तियां

Shruti Samvad 'Saraswat Samman' announced, 9 person will be awarded on 6th July

मुंबई : शहूर साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी ने वर्ष 2023-24 के लिए राजीव सारस्वत पुरस्कारों की घोषणा की है. अकादमी के अध्यक्ष अरविंद शर्मा राही ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी का सारस्वत सम्मान देश भर से चुनी गई 9 हस्तियों को प्रदान किया जाएगा. इस वर्ष का साहित्य एवं जीवन गौरव सारस्वत सम्मान प्रो. नंदलाल पाठक को, लोक साहित्य के लिए सारस्वत सम्मान विनोद दूबे को, पत्रकारिता के लिए विमल कुमार मिश्र को, शिक्षा के लिए डॉ.दयानंद तिवारी को, समाजसेवा के लिए श्रीमती अलका पांडेय को, पर्यावरण सेवा के लिए बी.एन.कुमार को, अभिनय के लिए शंकर मिश्रा को, नागरिक जागरूकता के लिए एड.सुरेश शर्मा को जबकि श्री नरेश कुमार को डॉ. अनंत श्रीमाली स्मृति राजभाषा सारस्वत सम्मान से अलंकृत किया जाएगा.

6 जुलाई को बेलापुर में समारोह, कई दिग्गज आएंगे 
अकादमी के अध्यक्ष अरविंद शर्मा राही ने कहा कि बेलापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स सभागार में 6 जुलाई को शाम 5 बजे से सारस्वत सम्मान समारोह आयोजित होगा. यहां साहित्य, राजनीति और उद्योग क्षेत्र की अनेक विशिष्ट जन आमंत्रित किए गए हैं. यहां ‘शब्द युद्ध आतंक के विरुद्ध’  कार्यक्रम के अंतर्गत चुनी गई सभी 9 हस्तियों को उनके उल्लेखनीय सेवा और कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. यह पुरस्कार समारोह शहीद राजीव सारस्वत की स्मृति में हर साल श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी द्वारा विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाले जनों को प्रदान किया जाता है.
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker