ठाणे लोकसभा चुनाव : 4 जून को वोटों की गिनती, 1000 कर्मचारी तैनात | जितेगा कौन !
Thane loksabha Election : Counting on 4th June : 1,000 Officers 1000 deployed
ठाणे लोकसभा चुनाव की 4 जून को मतगणना, 1000 कर्मचारी-अधिकारी तैनात, 84 टेबलों पर होगी गिनती
ठाणे लोकसभा चुनाव की 4 जून को मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई हैं. 20 मई 2024 को डाले गए वोटों की गिनती ठाणे के न्यू होराइजन स्कॉलर स्कूल, घोड़बंदर रोड, कावेसर, ठाणे में होने वाली है. सुबह 8 बजे से ठाणे लोकसभा चुनाव के रुझान आने प्रारंभ हो जाएंगे. 3 जून को मतगणना स्थल पर अधिकारियों का अभ्यास कराया जाएगा ताकि मतगणना में कोई परेशानी न आने पाए. निर्वाचन अधिकारी मनीषा जायभाये ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी प्रक्रियाओं को निपटाने पूरा सिस्टम तैयार है. रिटर्निंग अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जिस तरह मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न हुआ है, उसी तरह मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का लक्ष्य है.इस बार ठाणे लोकसभा सीट से शिवसेना उबाठा के राजन विचारे और शिवसेना बीजेपी महायुति के प्रत्याशी नरेश म्हस्के के बीच कांटे का मुकाबला है.