Manjuladas Gupta Exclusive : छत्तीसगढ़ की Lata मंगेशकर से सुनिए | फिल्मों से कैसे बिगड़ रहा संगीत
Manjuladas Gupta Exclusive : Chhattisgadh's Lata Mangeshkar interview
Manjuladas Gupta Exclusive : छत्तीसगढ़ की Lata मंगेशकर को सुनकर दंग रह जाएंगे
नवी मुंबई : #छत्तीसगढ़_की_लता_मंगेशकर #rabindrasangeet #interview #musiclovers #arijitsingh #modernmusic #classicalmusic #film #bengalisnageet Manjuladas Gupta Exclusive : छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर से सुनिए | फिल्मों से कैसे बिगड़ रहा संगीत फेस टू फेस में इस बार हमने बात की छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर के नाम से मशहूर सिंगर मंजुलादास गुप्ता जी से..छत्तीसगढ़ में एक रेलवे आफिसर के घर जन्मीं मंजुलादास गुप्ता ने क्लासिकल और रबिंद्र संगीत सीखा है लेकिन माडर्न संगीत पर फोकस किया. कई बंगाली फिल्मों में गीत गाया. 80 साल की मंजुलादास फिलहाल अपनी बेटी के घर नवी मुंबई के बेलापुर में रहती हैं, जहां टीवी वन इंडिया के एडीटर सुधीर शर्मा ने उनके संगीत सफर और नए दौर के म्यूजिकल एरा पर बात चीत की. अरिजीत को बेस्ट सिंगर और प्रीतम को बेस्ट संगीतकार मानती हैं. उनका कहना है कि आज कल का संगीत आनंद नहीं देता. शोरसराबा ज्यादा नहीं होना चाहिए, तभी गीत दिल तक पहुंचते हैं. म्यूजिकल रिएलटी शो कलाकारों को पैदा कर रहा है जो अच्छी बात है..सुनिए पूरा इन्टरव्यू और अपनी राय देना मत भूलिए ..