#muddekibaat : Vashi गांव में दीवार से ध्वस्त कारोबार | कौन सुनेगा फरियाद
#muddekibaat: Business demolished by wall in Vashi village. who will listen to the complaint.
#muddekibaat : Vashi गांव में दीवार से ध्वस्त कारोबार | कौन सुनेगा मछुआरों की फरियाद आज की ये तमाम खबरें सुर्खियों में हैं .. लेकिन हम विस्तार से बात करेंगे नवी मुंबई के मछुआरों पर.. आज का मुद्दा है कि ‘ खाड़ी के मछुआरे तेरा दर्द ना जाने कोय: Live with Sudhir Sharma.
आखिर महाराष्ट्र सरकार का वन विभाग वाशी हाईवे से लेकर वाशी गांव के पूर्वी छोर तक खाड़ी किनारे ऊंची दिवार क्यों बना रहा है..वन विभाग ने वन संरक्षण कानून 1927 का हवाला देकर वाशी गांव के मैंग्रोज को नोटिफायड रिजर्व फारेस्ट बताया है. और इसका नुकसान बचाने दिवार बना रहा है. एक याचिका का भी हवाला देकर सूचना फलक लगाया गया है. लेकिन इसी जगह पर सरकार ने वर्ष 2006 में लागू वन हक अधिकार कानून को छुपा दिया है जिसने भूमिपुत्रों को जल,जंगल, जमीन पर जीविका चलाने का अधिकार दिया है. आईए पहले यह ग्राऊंड रिपोर्ट दिखाते हैं फिर आगे बढ़ेंगे..