Trending
यूथ कांग्रेस का Mission वेक अप महाराष्ट्र | नवी मुंबईकरों को जगाने में जुटे निशांत भगत
Youth Congress's Mission Wake Up Maharashtra | Nishant Bhagat engaged in awakening Navi Mumbai
राजनीतिक हासिए पर चल रही कांग्रेस ने युवक कांग्रेस के जरिए महाराष्ट्र में नयी जमीन तैयार करने की शुरूआत कर दी है. इसे वेक अप महाराष्ट्र नाम दिया गया है. नवी मुंबई के युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत भगत ने कहा कि युति सरकार ने 5 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार देने का जो-जो वादा किया था वह छलावा साबित हुआ है.
TV1 INDIA खबरों का नया अड्डा*



